TATA IPL 2023: क्या इस बार मिलेगा आईपीएल को नया चैंपियन , या फिर चैंपियन टीमें ही फिर मारेंगी बाजी
IPL 2023: क्रिकेट एक ऐसा खेल जिसकी अपनी एक खूबी है जिसके लिए वो जाना जाता है और वो खूबी है अनिश्चिता.. यह सच है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। क्रिकेट की एक एक गेंद की भविष्यवाणी तो क्रिकेट पंडित भी नहीं कर सकते है। दोस्तों क्रिकेट चाहे किसी भी फॉर्मेट में क्यों ना खेला जा रहा हो कोई भी पहले से यह अनुमान नही लगा सकता कि अगली गेंद पर क्या होने वाला है। लेकिन जब से टी 20 क्रिकेट आया है और खासकर आईपीएल लोगों ने बिना मतलब का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। दोस्तों एक ऐसा ही अनुमान हम लगाने जा रहे है। और सभी दस टीमों का विश्लेषण कर बताएंगे की किस टीम की क्या कमजोरी और क्या स्ट्रेंथ है। और कौन खिलाड़ी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है।
लखनऊ सुपर जॉइंट्स की मजबूती और कमजोरी
आईपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए आईपीएल 2023 दूसरा सीजन है। इस टीम के कप्तान कन्नूर लोकेश राहुल है जो एक शानदार कप्तान के साथ विकेट कीपर बल्लेबाज है। साथ ही इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हे आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है। अपने पहले ही सीजन में लखनऊ की टीम ने प्ले ऑफ का सफर तय किया था। पिछले साल यह टीम 14 में से 9 मैच जीती थी। और खुद कप्तान राहुल ने चार शतक के 616 रन बनाए थे। अगर इस टीम की मजबूती देखी जाए तो कप्तान के अलावा क्विंटन डि कॉक जैसा आक्रामक बल्लेबाज है। जिसने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सिर्फ 44 गेंदों में शतक ठोका था। वहीं टीम में कुणाल पंड्या और मार्कस स्टॉयनिस है। जिन्हे आईपीएल का अनुभव है। इस टीम की कमजोरी की बात करें तो टीम की बल्लेबाजी है अगर शुरुआती झटके लग गए तो टीम पत्तों की तरह बिखर जाती है।
दिल्ली कैपिटल मजबूती और कमजोरी
ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे ने दिल्ली को बड़ा झटका दिया है इसलिए पंत की जगह डेविड वार्नर कप्तानी करेंगे। डेविड को कप्तानी का अनुभव है। वार्नर ने 2016 में अपनी कप्तानी में हैदराबाद को विजेता बनाया था। टीम की मजबूती यह है कि वार्नर कभी भी अकेले दम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है। टीम में मिचेल मार्श है, जो बैटिंग के साथ बोलिंग भी कर सकते है। एनरिक नोरखिया है जो किफायती गेंदबाजी करते है। टीम की कमजोरी यह है कि पंत के ना होने से जरूरत पड़ने पर कोई तेजी से रन नहीं बना सकता है। टीम के लिए ट्रंप कार्ड कुलदीप यादव और मिशेल मार्श साबित हो सकते है।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमजोरी और मजबूती
आईपीएल की एक ऐसी टीम है जो भले ही खिताब ना जीत सकी हो लेकिन बड़ी बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। इस बार हैदराबाद की कमान एडिन मार्क्रम को सौंपी गई है। जो अच्छे कप्तान के साथ शानदार बल्लेबाज भी है। टीम की मजबूती देखें तो इंग्लैंड के हैरी ब्रुक्स और उमरन मालिक है। भुवनेश्वर कुमार भी विकेट चटकाने में माहिर है। टीम की कमजोरी यह है कि हैदराबाद के पास स्पिन अटैक नहीं है। वहीं इस टीम के लिए ट्रंप कार्ड ग्लेन फिलिप्स हो सकते है।
किंग्स इलेवन पंजाब टीम की ताकत और कमजोरी
दिल्ली की तरह पंजाब की टीम ने भी सिर्फ एक बार आईपीएल फाइनल खेला है और शिकस्त मिली है। इस टीम का प्रदर्शन बाकी टीमों से ठीक ठाक ही रहता है। इस टीम के बड़े खिलाड़ी जॉनी बेरिस्टो चोटिल होने की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए। वहीं पंजाब की कमान शिखर धवन के हाथों में है। धवन को कप्तानी का अनुभव है। धवन का बल्ला आईपीएल में खूब गरजता है। इस टीम की मजबूती सैम करन, कागीसो रबाडा और लियम लिविंग स्टोन है। किसी विरोधी गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते है। टीम की कमजोरी यह है कि बेटिस्टो के नहीं होने से टीम पहले ही कमजोर है और धवन की फार्म भी चिंता का विषय है। सैम करन वो खिलाड़ी है जो ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ताकत और कमजोरी
यह आईपीएल की उन टीमों में से है जिसकी क़िस्मत सबसे ज्यादा खराब रही है ऐसा लगता है आईपीएल इस टीम के लिए पनौती है। यह टीम एक बार फाइनल भी खेल चुकी है। कोहली के बाद इस टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस को दी गई। जहां बैंगलोर पिछले सीजन में प्ले ऑफ में पहुंची थी। कागज़ पर यह टीम मजबूत दिखती है लेकिन मैदान पर उतरते ही फुस्स हो जाती है इस टीम की मजबूती विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और खुद फाफ डु प्लेसिस जैसे अनुभवी खिलाड़ी है। लेकिन इस टीम की कमजोरी यह है कि निर्णायक मुकाबले में यह टीम हार जाती है। इस टीम के लिए ट्रंप कार्ड कोहली और कार्तिक हो नजर आ रहे है।
राजस्थान रॉयल्स टीम की मजबूती और कमजोरी
आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को अपने दूसरे खिताब की तलाश है। यह टीम अंडर डॉग साबित होती रही है। पिछली बार की तरह इस बार भी टीम की जिम्मेदारी संजू सैमसन के कंधो पर है जो बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते है। पिछले साल यह टीम फाइनल में भी गई थी लेकिन खिताब से चूक गई। संजू ने पिछले साल 458 रन बनाए थे। इस टीम मजबूती ओपनिंग जोड़ी है जो संजू सैमसन और जोश बटलर के रूप में है। बटलर तो पिछले सीजन में चार शतक ठोककर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई थी। टीम जायसवाल भी है। राजस्थान की कमजोरी यह है कि जेसन होल्डर, डोनोवन फेरेरा और अब्दुल बासित ने निराश किया है। टीम के ट्रंप कार्ड सिर्फ जोश बटलर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कमजोरी और मजबूती
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद यह टीम कमजोर दिखने लगी है। टीम की कमान नीतीश राणा के पास है जिन्हे कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। वैसे केकेआर टीम दो बार खिताब जीत चुकी है। और यह टीम कभी भी पलटवार कर सकती है। इस टीम की मजबूती सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और साकिब अल हसन है। जो विपत्ति पर टीम को संभाल सकते है। केकेआर की कमजोरी श्रेयस अय्यर है और डेविड विसे जो नामीबिया के खिलाड़ी है वहीं अफगानिस्तान के रामतुल्लाह गुरबाज है। टीम में लोकी फर्ग्यूसन एक ऐसा गेंदबाज है जो कभी भी विपक्षी बल्लेबाजों को मटियामेट कर सकता है। जिसका साथ उमेश यादव देते नजर आयेंगे ।
गुजरात टायटंस टीम की मजबूती और कमजोरी
पहले ही सीजन में चैंपियन बनकर शानदार शुरुआत करने वाली हार्दिक पंड्या की गुजरात टायटंस सबसे अलग टीम नजर आ रही है । हार्दिक चाहेंगे की टीम को दूसरा खिताब दिलाया जाए। और लगातार दो आईपीएल जीतकर धोनी और रोहित के क्लब में शामिल हुआ जा सके। इस टीम की मजबूती शुभमान गिल है। जिन्होंने पिछले साल 483 रन बनाए और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। इसके साथ ही खुद हार्दिक और डेविड मिलर है। राहुल तेवतिया भी हैं। लेकिन इस टीम की कमजोरी यह है कि डेथ ओवरों में लोकी फर्ग्यूसन की कमी खलेगी। क्योंकि वो इस सीजन में केकेआर टीम से खेलेंगे। टीम के ट्रंप कार्ड राशिद खान हो सकते है।
मुंबई इंडियंस टीम की ताकत वा कमजोरी
लीग की सबसे टीम मुंबई इंडियंस की निगाहें छठे खिताब पर होंगी। रोहित शर्मा अपने पिछले साल के प्रदर्शन को भुलाकर नए जोश के साथ मैदान पर नजर आयेंगे। मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है इस टीम ने पांच बार खिताब अपने नाम किए है। टीम की मजबूत कड़ी यह है कि टीम में सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, रोहित शर्मा है जो बल्ले से कोहराम मचा सकते है। टीम की कमजोरी जसप्रीत बुमराह हैं जो चोटिल होने की वजह से बाहर है। उनकी कमी खलने वाली है टीम के ट्रंप कार्ड कैमरन ग्रीन बन सकते है।
चेन्नई सुपर किंग टीम की ताकत व कमजोरी
आईपीएल की सभी टीमों में चेन्नई सुपर किंग ऐसी टीम है जिसका प्रशंसकों के साथ जज्बाती रिश्ता है। उसकी वजह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चार बार चैंपियन बनाया है। धोनी अब 41 वर्ष के हो गए है ऐसे में अटकलें यह है कि यह सीजन धोनी का आखिरी हो सकता है। इस टीम की ताकत खुद धोनी है साथ ही रवींद्र जडेजा, मोईन अली, डेविड कोनवे और ऋतुराज गायकवाड है। साथ में अंबाती रायुडू भी टीम की धुरी है। इस टीम की कमजोरी गेंदबाजी है मुकेश कुमार चोट की वजह से बाहर है और दीपक चहर चोट के बाद वापसी कर रहे है। टीम के ट्रंप कार्ड बेन स्टोक्स हो सकते है।