Shimla kyu hai khas: क्यों हर मन को भा जाता है शिमला
Shimla kyu hai khas : हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों के बीच बसा शिमला आखिर हर मन को क्यों भा जाता है। पर्यटन से लेकर हनीमून कपल्स शिमला आना नहीं भूलते। पहाड़ों की रानी का दर्जा भले ही उत्तराखंड के मसूरी को मिला हो और सैलानियों को पहाड़ों में नैनीताल , से लेकर मनाली भी क्यों न भाते हो लेकिन पर्यटकों को हर मौसम में पहुंचने की सुगमता और रहने की सुविधा , कुदरती सौंदर्य के लिहाज से हिमाचल का शिमला किसी को भूलता नहीं , खूबसूरत वादियों के बीच बसा यह पर्यटक स्थल हर मन को भा जाता है। अगर आप शिमला आए तो देखने के लिए कई खूबसूरत नजारे है। शिमला वाकई अनोखा है। यहां जो भी पर्यटक एक बार आता है लंबे समय तक आपकी यादों में डेरा डाले रहता है। ट्रेन का सफर करते हुए आसपास के नजारों को देखना सचमुच अदभुत अनुभव का अहसास होता है। नौ सौ से भी ज्यादा पुलों और सौ से अधिक सुरंगों से होकर जब ट्रेन गुजरती है तो दिल और मन को एक ऐसा ठंडक अहसास होता है। जो दशकों तक बस जाता है। शिमला अगर घूमने का प्लान बना रहे है। तो तो किसी खास जगह को देखने से ज्यादा आनंद यहां कुछ दिन रहकर और घूमकर पता चलता है। वैसे शिमला में सबसे बड़ा आकर्षण मॉल रोड है। ज्यादातर पार्टियों यहां आना नहीं भूलते । आप पैदल चलकर भी आ सकते और लिफ्ट से भी जा सकते है यहां खाने पीने से लेकर होटल रेस्टोरेंट दुकानें ऐसी है। जो सौ सवा सौ सालों से पर्यटकों को लुभा रही है एक खास जगह जहां बैठकर पूरे रिज को निहारा जा सकता है यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।
Shimla ka Jakhu hill Mandir Kyu hai khas
ऐसा नहीं नहीं है कि शिमला सिर्फ एक पर्यटक स्थल बनकर रह गया हो , यह शिमला अपनी सांस्कृतिक को भी नहीं भूलता । जाखू मंदिर शिमला का दूसरा सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र है ऐसी मान्यता है कि रामायण काल में संजीवनी बूटी लेने के लिए हनुमान जी जब हिमालय पहुंचे थे तो कुछ क्षण के लिए यहां रुके थे । आपको बता दें कि शिमला चर्च से जाखू मंदिर की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है यहां बोर्ड भी लगा होता है जहां उस चार्ट के जरिए आप देख सकते है कि कैसे पैदल कितनी देर में पहुंच सकते है ।आप टैक्सी से भी जा सकते है महज पांच मिनट की दूरी तय करते हुए। जाखू मे हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है आपको शायद पता नहीं हो लेकिन हम बताते है कि कुछ साल पहले यहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के परिवार द्वारा क़रीब 108 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति लगवाई गई थी। जिसको आप दस किलोमीटर दूर से भी देख सकते है । हनुमान जी के इस प्राचीन मंदिर में उनकी सेना बंदरो का यहां जमावड़ा लगा रहता है इसलिए आप खाने पीने और बैग को थोड़ा संभलकर रखे।
Shimla ka Kali Badi Mandir Kyun Hai Khas
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि शिमला सिर्फ पर्यटकों और खूबसूरत वादियों के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि यह अपनी संस्कृति को भी संजोए रखे है ।आप स्कैंडल प्वाइंट से पश्चिम की तरफ जाए तो आपको एक और प्राचीन मंदिर मिल जाएगा। काली बाडी मंदिर ऐसी मान्यता है कि यहीं श्यामला देवी की मूर्ति है। जिसके नाम पर इस जगह का नाम शिमला पड़ा । कुछ दूर चलकर आप विधानसभा होते हुए टीवी टावर तक जाते है। जहां हिमाचल प्रदेश का स्टेट म्यूजियम भी है इस म्यूजियम को देखकर कई सारी अनोखी जानकारियां मिलती है थकान दूर करने का यह बेस्ट स्थान है यहां पुरानी इमारतों के बोर्ड लगे है जिन्हे आप पढ़कर इतिहास की कई बातों से रूबरू हो सकते है।
Shimla ko aur kaun si chij khas banati hai
शादीशुदा जोड़े जब हनीमून प्लान करता है। तो शिमला उन सूची में शामिल रहता है ।इसलिए कई कपल्स हनीमून के लिए शिमला चुनते है। वैसे शिमला के आसपास बहुत सरी जगहें है घूमने के लिए। जहां आप जा सकते है। और वापस लौटा भी जा सकता है ।संकट मोचक मंदिर , तारा देवी , पार्टस हिल, वायस रीगल लॉज , चैंडविक फॉल , समर हिल जो काफी नजदीक है जहां आप होटल से निकलकर घूम सकते है और शाम तक वापस आ सकते है। अगर आप थोड़ा दूर जाना चाहते है तो फागू कुफरी, चीनी बंगलो, नेचर पार्क,कियारी घाट, नाल देहरा, नार कांडा ये शिमला के ऐसे पर्यटक स्थल है। जहां आप टैक्सी से जा सकते है। यहां रूकने के लिए कोई दिक्कत नहीं है होटलों की कमी नहीं है। अगर आप शिमला मे खरीददारी करना चाहते है। तो शिमला का लक्कड़ बाजार आपका स्वागत करता है। यहां लकड़ी से बने सजावटी सामान खरीद सकते है मॉल रोड और नीचे लोअर बाजार में कई दुकानें सजी रहती है। आप गर्म कपड़े खरीद सकते है यहां सरकारी एंपोरियम है। जहां अच्छा सामान मिलता है।
kab aur kaise pahunche Shimla
शिमला जाना चाहते है। तो आप मार्च से जून महीने के बीच जा सकते है। यह समय अच्छा माना जाता है। क्योंकि इस समय पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग, कैंपिंग, राफ्टिंग, करने का मज़ा ही अलग है। कई लोग तो साल में किसी भी समय भी आते है। हनीमून कपल्स तो शादी के तुरन्त बाद आते है ।आप देश के किसी भी राज्य में रहते हो आप शिमला की सैर के किए हवाई मार्ग, रेल मार्ग और सड़क यात्रा करके आ सकते है।