Sabse jyada download kiye jane wale app : आधुनिकता के दौर में तकनीक हर हर उस ऊंचाई को छूना पसंद कर रही है। जो आम आदमी में के लिए सहूलियतें प्रदान कर सकें आज हाथ में मोबाईल है। तो उसके अंदर कई ऐसे एप है। जो आपका मनोरंजन का साधन है वैसे एप की दुनिया अलग नहीं है सब इसी तकनीक के इर्द गिर्द घूमती है। आज हम दुनिया के लिहाज से नहीं बल्कि भारत को मद्देनजर रखते हुए आपको सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप के बारे में आपको बताएंगे। जिसे लोग जिसे आप भी डाउनलोड कर सकते है साथ ही आपको उसकी अच्छी खासी रेटिंग भी बताएंगे। तो आइए जानते है ।
Facebook App
फेसबुक एक ऐसा एप है जो लगभग कई लोगों के स्मार्ट फोन पर मिल जाएगा । अगर किसी के मोबाइल में धोखे से भी यह एप डिलीट हो जाए तो लोगों से रहा नहीं जाता और तुरंत प्ले स्टोर में जाकर इंस्टॉल कर लेते है यह एप चैटिंग, फोटो शेयरिंग और पोस्ट अपडेट करने के लिए बनाया गया है इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग है इसका मुख्यालय अमेरिका में है
Instagram App
यह भी एक चैटिंग , फोटो शेयरिंग के साथ वीडियो कॉलिंग एप है फेसबुक स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम एप बहुत लोकप्रिय है साल 2010 में लॉन्च होने के बाद यह इसका दौरा बढ़ता ही जा रहा है फोटो अपलोड के लिए इसमें कई फिल्टर फीचर्स की व्यवस्था की गई है जो फोटो को आकर्षक बनाती है
Whatsapp को साल 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने लॉन्च किया था लेकिन 2014 में इस एप को फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने खरीद लिया था । इसको 19 बिलियन में खरीदा था आज शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसके मोबाईल में यह एप डाउनलोड न हो । चैटिंग के साथ वॉयस और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स मौजूद है इसके जरिए आप डॉक्यूमेंट भी भेज सकते है
Netflix App
यह एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप है इस एप में आप घर बैठे टीवी शो , मूवीज , डाक्यूमेंट्री , वेब सीरीज देख सकते है लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा यह दुनिया में पापुलर है साथ ही भारत में Netflix बहुत तेजी से पापुलर हुआ खास कर करोना महामारी के दौरान अधिक संख्या में लोगों ने इस एप को इंस्टॉल किया ।
Amazon App
अमेजॉन एक बहुत ही लोकप्रिय मल्टीनेशनल कम्पनी है यह एप लोगों को डिजिटल, स्ट्रीमिंग क्लाउड कम्प्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फैसिलिटी प्रोवाइड करता है यह अपने ग्राहक के भरोसे पर खरा उतरता है ऑनलाइन खरीददारी में यह एप लोकप्रिय है साथ ही अमेजॉन प्राइम का क्रेज भी बहुत है
Zoom App
Zoom एप एक क्लाउड मीटिंग आधारित ऑडियो और वीडियो कांफ्रेंसिंग सेवा है। दोस्तों असल इसकी कीमत लोगों को करोना महामारी के समय लॉकडॉउन लगने के बाद समझ आई। जब स्कूल , ऑफिस में ऑनलाइन क्लास और मीटिंग का साथी बना । यह एप बहुत पुराना है लेकिन इसकी पापुलेरिटी करोना काल में हुई इस एप के जरिए आप 50 लोगों से एक साथ वीडियो कॉलिंग मीटिंग कर सकते है। यह एप मीटिंग चैट और फाइल शेयरिंग जैसी कई सहयोगी सुविधाएं प्रदान करती है।
Uber app
यह एप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है। उबर एप कैब हायरिंग की सुविधा देती है। जिसकी सेवाएं लगभग सभी राज्यों के बड़े बड़े शहरों में उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से आप गाड़ी बुक कर एक स्थान से दूसरे तक जा सकती है। साथ ही इसमें सवारी के शेयरिंग की भी सुविधा होती है। उबर किसी भी जीपीएस सक्षम मोबाइल डिवाइस पर ठीक काम करता है।
Snapchat app
स्नैप चैट एक अमेरिकी मल्टीमीडिया मेसेजिंग एप है। जिसे अब लोग अधिक संख्या में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रहे है। स्नैपचैट से आप फोटोज को फिल्टर कर सकते है लाइव वीडियो , स्टोरी अपलोड कर सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि यह फोटो और मैसेज को आमतौर पर थोड़े समय के लिए ही उपलब्ध होते है। इस ऐप की शुरुआत सितंबर 2011 में हुई थी। इस ऐप के कुल यूजर्स लगभग 50मिलियन है। स्नैप चैट करीब 37 भाषाओं में उपलब्ध है।
Disney+Hotstar app
यह एप Netflix जैसा एप है जहां आप स्टार नेटवर्क से जुड़े सभी चैनल देख सकते है साथ ही वेब सीरीज, टीवी शो, मूवीज और लाइव स्ट्रीमिंग मैच भी देख सकते है लाइव देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा ।
Jio TV
देश की दिग्गज और सबसे बड़े अरबपति मुकेश अंबानी की कम्पनी रिलाइंस जिओ से जुड़ी जिओ टीवी एप्लीकेशन है जहां आपको टीवी शो, मूवीज, लाइव चैनल देखने को मिल जाएंगे यह एप सिर्फ जिओ नेटवर्क वालों लिए है
Telegram app
Telegram एप भी ठीक what’s app की तरह मेसेजिंग एप है जिसका इस्तेमाल आप मैसेज, वीडियो, फोटो और कई डाक्यूमेंट्स को भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते है आप गुप्त मैसेज को भेजने के लिए encrypted का इस्तेमाल कर सकते है।
Spotify app
Spotify एक संगीत स्ट्रीमिंग एप है। जिसका उपयोग आप अपने पसंदीदा गाने और कलाकारों को सुनने के लिए कर सकते है। इसमें आप अपनी पसंद के गाने खोज सकते है। या फिर शैलियों के माध्यम से ब्राउज़ कर सकते है।आप खुद एक नई प्ले लिस्ट बना सकते है। साथ ही अन्य लोगों की प्लेलिस्ट सुन भी सकते है। इस एप को ज्यादातर लोग अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करके रखते है।
Google meet app
क्या आपको पता है कि गूगल मीट एप को पहले हैंगआउट मीट के नाम से जाना जाता था। यह एक वीडियो संचार सेवा ऐप है। यह दो ऐप में से एक है। जो गूगल हैंगआउट के प्रस्थापन का गठन करता है। और दूसरा गूगल चैट है।इसकी विशेषता 720p तक के रिजॉल्यूशन के साथ टू वे और मल्टी वे ऑडियो और वीडियो कॉल है। ये ऐप सभी कॉल को एंक्रिपट कर सकता है। इस ऐप की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। इसे गूगल ने डेवलप किया है। इस ऐप के करीब 65 मिलियन यूजर्स है।
Arogya setu app
आरोग्य सेतु एक भारतीय कोविड़ 19 संपर्क ट्रैकिंग सिंड्रोम मैपिंग और स्व मूल्यांकन ऐप है। सिर्फ 40 दिनों में ही इस एप के 100 मिलियन डाउनलोडर हो गए थे। यह एक ट्रैकिंग ऐप है। जो कोरोना वायरस संक्रमण को ट्रैक करने के लिए स्मार्टफोन में जीपीएस और ब्लूटूथ फीचर का उपयोग करता है। यह ऐप एंड्रॉयड और ois दोनो में उपलब्ध है। इसे 6 जुलाई 2020 में शुरू किया गया था।आरोग्य सेतु ऐप कुल यूजर्स लगभग 145 मिलियन है।
Add comment