Part time Business ideas in Hindi: नौकरी के साथ शुरू करिए ये बिजनेस होगी जमकर कमाई
Part time Business ideas in Hindi : आज के समय में महंगाई दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है। जिस वजह से लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए तनख्वाह भी कम पड़ने लगी है। ऐसे में कई लोग ऐसे भी है जो नौकरी तो कर रहे है। लेकिन साथ में वो साइड बिजनेस भी करना चाहते है। जिससे आज के जमाने में अधिक आमदनी हो सके। वहीं कुछ लोग कम लागत में छोटा बिजनेस तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनको समझ नहीं आता कि कौन सा बिजनेस शुरू करें। जिससे उन्हें साइड इनकम हो सके। ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम उनके लिए कुछ ऐसे बिजनेस की जानकारी लेकर आए है जिससे वो कम निवेश में बड़ा फायदा उठा सके। दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में ये बताने वाले है कि आप घर में या एक किराए की छोटी सी दुकान लेकर ये बिजनेस शुरू करें जिसकी लागत भी कम और मुनाफा भी अधिक। आप इन बिजनेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से कर सकते हो। जिसके बाद आप बिजनेस के पैसों से घर का खर्च चलाए और सैलरी को बचाकर निवेश कर दें। तो चलिए जानते है आखिर कौन से है वो बिजनेस जिन्हे बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है।
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
मोमबत्ती के बिजनेस में वक्त के साथ कई बदलाव हुए हैं। पहले घरों में लाइट चली जाती थी तो उजाले के लिए मोमबत्ती का सहारा लेते थे। आज अधिक लाइट , इनवर्टर और चार्जिंग उपकरण के जमाने में भी मोमबत्ती का बिजनेस जोरों से फल फूल रहा है। मोमबत्ती का इस्तेमाल होटल, घर,बर्थडे पार्टी आदि जगहों में सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ 10 से 15 हजार रूपए में शुरू कर सकते है। आप मोमबत्ती बनाकर खुद पास की दुकानों में जाकर सेल कर सकते है साथ ही आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते है।
लिफाफे का बिजनेस
लिफाफा हर घर और दुकान की जरूरत है। यह काफी अच्छा और सस्ता बिजनेस है यह प्रोडक्ट कार्डबोर्ड और कागज से बनने वाला है। इस बिजनेस को आप घर से ही शुरू कर सकते है। इसे शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 20 से 30 हजार रुपए का निवेश करना होगा। अगर आप फ्री नही है तो दो कर्मचारी रखकर उन्हें कमीशन बेस सैलरी देकर लिफाफे बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसके बाद आप लिफाफे को बुक स्टोर, रेडी वाले, किराना स्टोर और मेडिकल स्टोर आदि जगह बड़ी आसानी से बेच सकते हो। सोशल मीडिया पर पेज बनाकर आप ऑनलाइन भी सेल कर सकते हो।
बिंदी का बिजनेस
आज के दौर में कौन सी ऐसी स्त्री नहीं होगी जो खुद को सुंदर ना दिखाए। माथे पर बिंदी स्त्री के सौंदर्य में निखार लाती है। दोस्तों पहले की अपेक्षा इन दिनों बिंदी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। पहले के समय सिर्फ शादी शुदा महिलाएं ही बिंदी लगाया करती थी। लेकिन अब लड़कियां भी बिंदी लगाने की बहुत शौकीन हो गई है। ऐसे में आप घर से ही बिंदी का बिजनेस शुरू कर सकते है। आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है। इसे शुरू करने के लिए सिर्फ 10 से 15 हजार रुपए की जरूर पड़ेगी। आप इसे छोटी बड़ी सभी दुकानों में बेच सकते है साथ ही आप पार्लर में भी सेल कर सकते है।
टिफिन सर्विस का बिजनेस
दोस्तों आपको मुंबई के डिब्बावाले याद है। वो मुंबई के छोटे बड़े ऑफिस में खाने का डिब्बा पहुंचाते है जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। दोस्तों आप भी टिफिन सर्विस का बिजनेस बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हो। यह काफी मुनाफे वाला बिजनेस है।आपको बस करना ये है कि कुछ खाना पकाने वाली महिलाएं को साथ रखना होगा। उन्हे प्रति महीने के हिसाब से काम चलाऊ वेतन देकर आप उनसे अच्छा खाना बनाकर टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू कर सकते है। टिफिन पहुंचाने के लिए आप एक या दो लड़के रख सकते है। आप टिफिन सर्विस स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और अन्य जगहों पर डिलीवरी देकर शुरू कर सकते है। आप इस बिजनेस को सिर्फ आठ से दस हजार रुपए में शुरू कर सकते है और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।आप इसकी मार्केटिंग सोशल मीडिया पर बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है।
पीजी का बिजनेस
अगर आपके पास कोई खाली प्लॉट पड़ा है तो बनवाकर आप पीजी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। या फिर कोई खाली मकान हो तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आपको अच्छे से व्यवस्था करनी होगी। जैसे पानी, बिजली, साफ सफाई, बेड इत्यादि। यह बिजनेस किसी कॉलेज या ऑफिस के पास अच्छा चल सकता है।
बेकरी का बिजनेस
बात जब खाने पीने की हो तो मुंह में पानी आना लाजमी है। आप बेकरी का बिजनेस बहुत आसानी से शुरू कर सकते है। बेकरी एक ऐसा उत्पाद है जिसकी मांग बहुत ज्यादा है। आप इसे घर पर ही शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ दस से बीस हजार रुपए का निवेश करना होगा। आप बेकरी के बिजनेस से जुड़ी कुछ दोयम दर्जे की महीने लेकर आसानी से शुरू कर सकते है। इसके बाद आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते है। याद रखें ग्राहक को खराब और बासी उत्पाद ना बेचें।
नर्सरी का बिजनेस
घर कैसा भी हो अगर घर के चारों तरफ फूल रख दिए जाएं तो घर की शोभा बढ़ जाती है। नर्सरी एक ऐसा ही बिजनेस है। आप इस बिजनेस को घर से ही शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको बस किसी प्लांट से 5 से 10 हजार के नर्सरी पौधे लाने होंगे। साथ ही कुछ गमले भी। फिर आप आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है।