हो चुका है आईपीएल का आगाज, जानिए कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच

IPL 2023: आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग जो दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से एक है। आईपीएल विश्व जगत के लिए एक लीग क्रिकेट हो सकती है लेकिन भारत के लिए ये लीग नहीं , बल्कि त्योहार है। मतलब भारत का त्योहार जो लगभग दो महीने तक समूचे भारत में चलता है। इस त्योहार के जश्न में पूरा भारत सराबोर हो जाता है। क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या नौ जवान हर कोई दो महीनों तक टीवी पर गोंद की तरह चिपक जाता है। और ऐसा क्यों ना हो आखिर ये भारत का जो त्योहार है।

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें संस्करण का आगाज कल यानी 31 मार्च से शुरू हो रहा है। इस लीग का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल का पहला मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टायटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टायटंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स बीच ओपनिंग मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे मैच देखें।

शानदार रहेगी ओपनिंग सेरेमनी

पिछले तीन वर्षो से आईपीएल खेला तो जा रहा था लेकिन कभी भारत तो कभी यूएई की धरती पर, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि करोना महामारी ने आईपीएल को भी बांधकर रखा था। पिछले साल भी आईपीएल की सेरेमनी कुछ खास नहीं रही थी। लेकिन बीसीसीआई और आईपीएल चेयरमैन ने इस बार ग्रैंड सेरेमनी कराने का पूरा इंतजाम कर लिया है। कल नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जब धोनी और हार्दिक सामने सामने होंगे उससे पहले मैदान पर बॉलीवुड स्टार आईपीएल के सेरेमनी में चार चांद लगाते दिखेंगे। आपको बताते है आईपीएल सेरेमनी को लेकर कौन से सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। हालाकि इस बात की पुष्टि तो नही है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सितारे नजर आ सकते है।

रामिश्का मंधाना और तमन्ना भाटिया सबसे पहले परफॉर्म करती नजर आ सकती है। इसके अलावा कैटरीना कैफ, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ भी थिरकते नजर आ सकते है। वहीं अपनी सुरूली आवाज से अरजीत सिंह समा बांधते नजर आ सकते है।

क्या है मैच का प्रारूप

आईपीएल के 16 वें सीजन में 12 स्थानों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच 52 में होंगे। आईपीएल के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कुल दस टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है जहां एक ग्रुप में 5 टीमें है। और सभी टीमें 7 मैच होम ग्राउंड तो 7 मैच अवे ग्राउंड में खेलती नजर आएंगी । ग्रुप स्टेज में हर टीम अपने ग्रुप की बची चार टीमों से दो दो बार मुकाबला करेगी। और प्रत्येक जीत पर टीम को दो अंक मिलेंगे। जबकि हारने वाली टीम को कोई अंक नही मिलेगा। वहीं ड्रा होने की स्थित या नतीजा ना निकलने पर दोनो टीमों को एक एक अंक दिया जायेगा। प्ले ऑफ में चार खेले जायेंगे। ग्रुप स्टेज के आधार पर अंक तालिका में टॉप चार टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। प्ले ऑफ के चार मैच ( क्वालीफायर 1 , एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल ) होंगे। 28 मई को क्वालीफायर वन और क्वालीफायर 2 के बीच फाइनल मुकाबला होगा। जो जीतेगा वो आईपीएल 2023 का चैंपियन बनेगा।

कहां देख सकते हैं मैच

आईपीएल 2023 को स्टार इंडिया नेटवर्क पर प्रसारित किया जायेगा। आईपीएल को आठ भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग किया जायेगा। इसमें हिंदी , अंग्रेजी, तमिल, तेलगु, बंगाली, मराठी, मलयालम, और कन्नड़ भाषा में लाइव दिखाया जायेगा। डिजिटल प्लेटफार्म पर आप आईपीएल को वायकॉम 18 पर और जियो सिनेमा एप पर लाइव देख सकते है। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। जबकि डबल हेडर वाले मुकाबले में दोपहर वाले मैच 3.30 बजे से शुरू होंगे।

कौन कौन सी टीमें है

आईपीएल के 16 वें सीजन में कुल दस टीमें एक दूसरे से दो दो हाथ करती नजर आएंगी। आईपीएल के 14 सीजन तक आईपीएल में कुल 8 टीमें ही खेलती दिखाई देती थी लेकिन बीसीसीआई ने इसे और रोचक बनाने के लिए पिछले साल यानी आईपीएल के 15 वें सीजन में दो नई टीमों को शामिल कर आईपीएल को और रोमांचक बना दिया।

इस प्रकार है टीमें और उनके कप्तान

गुजरात टायटंस ( हार्दिक पंड्या ) , चेन्नई सुपर किंग ( महेंद्र सिंह धौनी), मुंबई इंडियंस ( रोहित शर्मा) , कोलकाता नाइट राइडर्स ( नीतीश राणा) , राजस्थान रॉयल्स ( संजू सैमसन) लखनऊ सुपर जॉइंट्स ( के एल राहुल) किंग्स इलेवन पंजाब ( शिखर धवन) दिल्ली कैपिटल ( डेविड वार्नर) सनराइजर्स हैदराबाद ( एडिन मार्क्रम), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( फाफ डु प्लेसिस)

कौन टीम कितनी बार बनी चैंपियन

आईपीएल इतिहास में अब तक 15 सीजन पूरे हो चुके है 31 मार्च 2023 से आईपीएल का 16 वां सीजन शुरू होगा। ऐसे सभी टीमों के साथ दुनियाभर के आईपीएल प्रशंसकों की नजर 28 मई के फाइनल मुकाबले में रहेंगी। जहां 16 वें सीजन का विजेता मिलेगा। आइए जानते है आईपीएल में अब तक कौन सी टीमें खिताब अपने नाम कर चुकी है।

  • मुंबई इंडियंस ( 2013,2015, 2017, 2019, 2020)
  • चेन्नई सुपर किंग ( 2010, 2011, 2018, 2021)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ( 2012, 2014)
  • सनराइजर्स हैदराबाद ( 2016)
  • राजस्थान रॉयल्स (2008)
  • डेक्कन चार्जर्स (2009)
  • गुजरात टायटंस (2022)

कैसे खरीद सकते है टिकट

वैसे तो हम आईपीएल के सारे मैच तो टीवी पर देख सकते है लेकिन मैच देखने का मजा दुगना तब हो जाता है जब लाइव स्टेडियम से देखा जा सके। अगर आप अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करना चाहते तो और स्टेडियम में जाने के लिए टिकट कैसे खरीदें इसकी जानकारी नहीं है तो कोई बात नही हम आपको बताते है कि आप किन मध्यम से कैसे टिकट खरीद सकते हैं। इस सीजन की सभी टिकटें बुक माई शो , इनसाइडर डॉट इन, टिकट जेनिय, और पेटियम के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं।

अगर सीट की बात करें तो C1,D 1, F1, G1,H1, K1 का प्राइस 400 रुपए है। वहीं B, D,E,G,H, L1 का प्राइस 500 है। इसी प्रकार F का 900 , CF का 1000, ब्लॉक L का 1800, ब्लॉक B का 2100 , क्लब हाउस उपर का 3000 , और ब्लॉक क्लब हाउस लोवर का 9000 है।

Brajesh Saini

View all posts

Add comment