INDIA TOP 5 LAW COLLEGE 2023: एक महान क्रांतिकारी मार्टिन लूथर ने कहा था कि “injustice anywhere is a threat to justice everywhere” ये लाइन आज युग में बिल्कुल सटीक बैठती है। NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के मुताबिक भारत में लगभग 1100 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज है। इन सभी कॉलेज से हर साल लगभग हजारों की संख्या में छात्र पास आउट होते है। और वकालत की प्रैक्टिस करते है। एक सफल वकील की कोशिश होती है कि अपने हर क्लाइंट को न्याय दिलाए। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि आखिर भारत के वो कौन से 5 लॉ कॉलेज है जहां से आप वकालत की पढ़ाई कर सकते है। उससे पहले बार करते है एलएलबी की। आखिर LLB होती क्या है।
एलएलबी किसे कहते है (What is LLB?)
L.L.B का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लॉ होता है। LLB एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री है। जो कानून और विनियमों का एक समूह होता है। जिसके अंदर कोई भी समाज या देश चलता है और इसमें कानून और न्याय से जुड़ी शिक्षा प्राप्त की जाती है। जिससे हम समाज को न्याय दिला सकें इसके लिए बैचलर ऑफ अंडर ग्रेजुएट डिग्री होनी जरूरी है। आप देश के छोटे बड़े सभी कोर्ट में इसकी प्रैक्टिस कर न्याय दिलाने का काम कर सकते है।
आइए अब जानते है इंडिया के दस सबसे अच्छे लॉ कॉलेज जहां से आप कानून की पढ़ाई कर अपना करियर बना सकते है।
NATIONAL LAW UNIVERSITY, BENGLORE
वर्ष 2008 में दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित नेशनल लॉ यूनीवर्सिटी भारत की बेस्ट लॉ कॉलेज में से एक है। यह एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है। जो अंडर ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट, और डोक्टरल स्तर के कोर्स के साथ कुछ प्रमुख बड़े कोर्स जैसे बीए एलएलबी, एलएलएम आदि करवाती है। इस यूनिवर्सिटी के किसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए AILET यानी ऑल इंडिया लॉ इंट्रेस एग्जाम पास करना पड़ता है।
NALSAR UNIVERSITY OF LAW
यह यूनीवर्सिटी आंध्र प्रदेश में स्थित है। आंध्र प्रदेश लॉ के अंतर्गत शंकर अकादमी आफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनीवर्सिटी ऑफ लॉ की स्थापना साल 1988 की गई थी। पूरे विश्व को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली यह यूनीवर्सिटी हमेशा भारत के बेस्ट कॉलेजों में शुमार रही है। तेलंगाना स्थित ये इंस्टीट्यूट लीगल एजुकेशन देने के लिए जाना जाता है। Nalsar में पढ़ाए जाने वाले कोर्स जैसे लॉ, सोशल साइंस और मैनेजमेंट आदि । इस यूनीवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए छात्रों को CLAT का एग्जाम पास करना जरूरी होता है।
IIT KHARAGPUR
इस इंस्टीट्यूट की स्थापना साल 1951 में की गई थी। आपको बता दें कि आईआईटी खड़कपुर की स्थापना एक पब्लिक इंस्टीट्यूट के रूप में हुई थी। इस इंस्टीट्यूट में इंट्रैक्चुअल लॉ लोकप्रिय लीग डिग्री जैसे LLB LLM और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम करवाते है। आईआईटी की लिस्ट में लीडिंग इंस्टीट्यूशन के रूप में ज्योग्राफिकल इंडिकेशंल लेबर एंड i इंडस्ट्रियल लॉ , इन्वायरमेंट गवर्नेंस,इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स लॉ में रिसर्च जैसे कोर्स कराते है। अगर आप इस इंस्टीट्यूट से लॉ करना चाहते हैं तो आप कर सकते है। इसके एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन की प्रक्रिया जनवरी महीने से शुरू हो जाती है।
NATIONAL LAW INSTITUTE UNIVERSITY, BHOPAL
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी की स्थापना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1997 में हुई थी। आपको बता दें ये यूनिवर्सिटी सभी यूनिवर्सिटी से अलग पहचान रखता है। ये थ्योरेटिकल नॉलेज को बेहैवियर में लाने और सभी मॉडर्न अकादमिक तरीको और टेक्निक्स का इस्तेमाल करने में विश्वास रखती है। इस यूनिवर्सिटी में पहले केवल लॉ में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज करवाए जाते थे। लेकिन अब लॉ में पोस्ट एक साथ साथ रिसर्च के भी अवसर भी उपलब्ध करवाए जाने लगे। एनएलयू की तरह ये यूनिवर्सिटी भी पढ़ाने के मिक्सड मैथड का इस्तेमाल करती है। जिसमे थ्योरिटिकल नॉलेज, इंटर्नशिप मूट कोर्ट, ऑडियो और विजुअल जैसे उपकरण के माध्यम का उपयोग कर नॉलेज दी जाती है। इस यूनिवर्सिटी में आप दाखिला लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से एप्लाई कर सकते है।
GUJRAT NATIONAL LAW UNIVERSITY, GANDHINAGAR
गुजरात के गांधीनगर स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी। आपको बता दें कि ये यूनिवर्सिटी लॉ के विभिन्न सब्जेक्ट में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट अंडर ग्रेजुएट दोनो लेवल के कोर्सेज करवाती है। इसकी खास बात यह है कि इस यूनिवर्सिटी में 13 रिसर्च सेंटर उपलब्ध है। इसलिए जो छात्र पढ़ाई के साथ रिसर्च करने को लेकर उत्साहित है। ऐसे छात्र निसंकोच इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन करा सकते है। यहां छात्र पढ़ाई के साथ साथ कम्युनिटी में भी अच्छे एक्टिव हो जाते हैं। साथ ही ये बहुत सारे ऐसे प्रोग्राम करवाती है जिससे छात्र की पर्सनालिटी भी जागरूक होती है। अगर आप लॉ करना चाहते हैं तो यह यूनिवर्सिटी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
क्या होनी चाहिए एलएलबी करने की योग्यता
- एलएलबी कोर्स के लिए छात्र का 12 वीं में किसी भी मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 45प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- अगर कोई छात्र एलएलबी का तीन साल का कोर्स करना चाहता है। तो उसे किसी भी स्ट्रीम में बीए अथवा बीएससी में स्नातक होना जरूरी है।
- लॉ प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए छात्र को नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट या CLAT एग्जाम में पास होना जरूरी है।
FAQ
एलएलबी कितने साल की होती है
एलएलबी में दो तरह के कोर्स होते हैं। एक होता है पांच साल का कोर्स और दूसरा 3 साल का कोर्स। अगर आप बहरवीं करने के बाद सीधे एलएलबी का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको पांच साल का कोर्स करना होगा।
एक वकील बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए।
बीसीआई के नियमों के मुताबिक पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु 20 वर्ष और तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।
एलएलबी की फीस कितनी होती है।
एलएलबी करने के लिए आप सरकारी और प्राइवेट दोनो तरह के कॉलेज चुन सकते हैं। सरकारी कॉलेज में एलएलबी की फीस एक से दो लाख रूपए हो सकती है। तो वहीं प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी कोर्स की फीस 3 से 6 लाख रुपए हो सकती है। ध्यान रहे कुछ प्राइवेट कॉलेज की फीस इससे अधिक भी हो सकती है।
Add comment