Freelancing क्या है? Top 5 Freelancing Website जहां कमा सकते है Paise
Freelancing kya hai: आज के दौर में पैसा सबकी जरूरत है। इसलिए कई पढ़े लिखे लोग अपने व्यक्तिगत काम से हटकर कुछ ऐसा करना चाहते है। जिससे कुछ घंटे काम करके अच्छी आमदनी आ सके। ऐसी सोच ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों के लोग अपने कुछ हुनर से पैसे कमाना चाहते है। इससे उनकी स्किल के साथ उनके टैलेंट का भी अंदाजा हो जाता है। यह बात सच है कि हमारे देश में कई ऐसे लोग है। जो नौकरी से खुश नही है। सुबह उठकर काम पर जाना , थक हारकर घर आना। घर के अनावश्यक खर्चे पूरे ना कर पाना। कई बातों की ओर इशारा करता है। ऐसे हम आपके लिए लेकर आए है। फ्रीलांसिंग वर्क । जहां आप अपनी स्किल से उचित मात्रा में पैसे कमा सकते है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उन 5 फ्रीलांस वेबसाइट के बारे में जहां आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Freelancing kya hai
फ्रीलांसिंग का साधारण सा मतलब होता है। कि बचे हुए समय में आपकी स्किल से अतरिक्त पैसे कमाने को फ्रीलांसिंग कहते है। इसके लिए आपके पास कोई स्किल हो सकती है। जैसे, कंटेंट राइटिंग, विडियो एडिटिंग,फोटोशॉप, मार्केटिंग आदि स्किल के जरिए आप पैसे कमा सकते है। अगर आप इन सभी चीजों में अच्छे है तो आप रोजाना 3 से 4 घंटे काम कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। शुरू में आपको कम पैसे जरूर मिल सकते है। लेकिन अनुभव होने पर आपको अधिक पैसे मिलने लगेंगे। आपको किसी कंपनी से अटैच होना है। और उससे आप रोजाना या फिर कॉन्ट्रेक्ट बेस पर काम कर सकते है।
Freelancer kya hota hai
जो व्यक्ति बिना किसी कंपनी से जुड़कर अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाता है। उसे Freelancer कहते है। यदि किसी व्यक्ति के पास स्किल टैलेंट हो तो वो अपनी स्किल का उपयोग कर अच्छे खासे पैसे कमा सकता है। आप जिस काम में माहिर हो , जो काम आपके लिए बाएं हाथ का खेल हो ऐसी स्किल ही आपको फ्रीलांस में काम दे सकती है
Freelancing se paise kaise kamaye
फ्रीलांसिंग में ऐसी कई सारी स्किल आती है। जिनसे आप पैसे कमा सकते है। जैसे प्रोग्रामिंग और टेक जैसे काम आप घर बैठे भी कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप , कंप्यूटर और अच्छे इंटरनेट की जरूरत होगी।फिर आता है ट्रांसलेटिंग और राइटिंग का। अगर आपको लिखने का शौक है, आपकी ग्रामर और लैंग्वेज स्किल अच्छी है तो आप यह वर्क भी आसानी से कर सकते है। वहीं दूसरी ओर डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी चीज है। जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है। अगर आपने डिजिटल मार्केटिंग सीख ली तो आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप विडियो और एनिमेशन का काम,ग्राफिक्स और डिजाइनिंग ,और डेटा इंट्री आदि
Freelancing Website list
यहां हम आपको कुछ फ्रीलांसिंग वेबसाइट बताने जा रहे है। जहां आप काम करके पैसे कमा सकते है।
Upwork
Upwork एक ऐसी वेबसाइट है। जो बहुत ही पापुलर और वाइड रन वेबसाइट है। अगर आप अपना फ्रीलांसिंग करियर स्टार्ट कर रहे है। तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकती है। इस वेबसाइट में कई सारे फिल्टर्स है। जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते है। इसके साथ ही आप इस वेबसाइट के मदद से अपने करियर को बहुत अच्छा स्टार्ट भी दे सकते है।आपको बता दें की upwork एक जीनियस वेबसाइट है। जो काम खत्म करके तुरंत पैसे देती है।
Fiverr
Fiverr भी एक सबसे बड़ा और अच्छा फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है। इस बदलती दुनिया के साथ आपको टॉप क्वालिटी का वर्क feeverr ही दे सकता है। यह 300+ श्रेणियों में अपनी सर्विस प्रोवाइड करवाता है। आप इस वेबसाइट में डिजाइनिंग से लेकर मार्केटिंग तक हर प्रकार का काम कर सकते है। इस तरह की वेबसाइट में हर तरह की जॉब उपलब्ध है। यह वेबसाइट स्किल पर बहुत फोकस करती है। इसलिए ये स्किल डेवलपमेंट पर बहुत फोकस करती है। साथ fiverr बहुत सारे कोर्स भी प्रदान करता है। जिसके चलते आप पैसे भी कमा सकते है।
Freelancer.com
Freelancer.com को खास तौर फ्रीलांसिंग करने वालों के लिए ही डिजाइन किया गया है। इस वेबसाइट पर आपको कई सारे फीचर मिल जायेंगे। यह वेबसाइट बहुत सारे लोगों की पार्फोमेन्स देखता है। और फिर उसकी स्किल के हिसाब से पैसे देता है। इसकी खासियत यह है कि ये काम के बाद सेक्योर पेमेंट देता है। इस वेबसाइट पर आपको कंटेंट पोस्टिंग की सेवा आपको मिलेगी। आप कंटेंट भी डिस्कस कर सकते है। आपकी सर्विस ट्रैक होती है। जिसकी मदद से आप ग्रोथ और मिस्टेक दोनो देख सकते है।
Guru.com
यह एक ऐसी वेबसाइट है। जहां आप अपने प्रोजेक्ट को फीचर कर सकते है। इसमें बड़ी आसानी से वर्क मिल जाता है। आपको यहां आपकी स्किल को देखते हुए काम मिल जायेगा। इसमें हायरिंग प्रोसेस बहुत ही आसान है। आप चाहें तो इस वेबसाइट के जरिए अपने कई सारे प्रोजेक्ट को एक्सप्लोर कर सकते है ।
Toptal
ये एक ऐसी वेबसाइट है। जो अधिक से अधिक संख्या में लोगों को काम देने के मोटिव से लॉन्च की गई है। यदि आपने स्किल अच्छी है। और अधिक पैसे चार्ज करते है। तो ये वेबसाइट आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। इसमें कई सारे ऐसे फीचर और अवसर है। अगर आप एक वेब डिजाइनर, फाइनेंस स्किल फ्रीलांसर या प्रोडक्ट मैनेजर है। तो आपके लिए ये वेबसाइट अधिक फायदेमंद हो सकती है।
Freelancing ke fayde aur Nuksan
- इसमें आप अपने काम के मालिक है। आपको किसी का ऑर्डर सुनने की जरूरत नहीं है।
- आप घर पर बैठकर काम कर सकते है।
- आप अपने समय के अनुसार काम कर सकते है।
- इसके नुकसान ये हैं कि आपको बहुत कम पैसों में काम करना पड़ता है।
- आपको क्लाइंट की डिमांड पर फिट रहना होता है।
- आपको हर समय काम मिलेगा या नहीं, ये पता नही होता।