Businesses to Start with 100000 Rs. हाेगी मोटी कमाई
Businesses to Start with 100000 Rs: दोस्तों व्यापार शब्द एक बहुत ही सामान्य शब्द है। आज के दौर में सरकारी नौकरी मिलना एक सपना सा रह गया है। साथ ही बढ़ती मंहगाई और बढ़ते परिवार को देखते हुए घर का खर्च चलाना आसान नहीं है। ऐसे में बचत की सोचना तो एक चुटकुला जैसा है। हम नौकरी करने दौरान मालिक होकर भी मालिक नही रह पाते। क्योंकि जेब में पैसे बचते ही नहीं है। ऐसे में आप खुद का बिजनेस शुरू कर अपने आपको अमीरों की श्रेणी में ला सकते है। आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं हैं। आप सिर्फ एक लाख रुपए से बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है। कई लोग सोचते है कि 2023 में ऐसे कौन से बिजनेस है। जिन्हे हम शुरू कर सकते है। कम निवेश अधिक फायदा और बिजनेस डूबने का भी झंझट नहीं। क्योंकि जो हम बिजनेस आपको बताएंगे वो आज के दौर में बड़ी तेजी से फलफूल रहा है। कई लोग इस तरह के छोटे बिजनेस शुरू कर अपनी किस्मत चमकाने में कामयाब रहे है। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हे आप सिर्फ एक लाख रूपए में शुरू कर सकते है। तो चलिए शुरू कर करते है।
Currier Business
एक जगह से दूसरी जगह पर समान भेजने की प्रक्रिया आज भी जारी है। यह लघु उद्योग बिजनेस है। कुरियर बिजनेस भारत में एक लाख रुपए से कम सर्वोत्तम लघु पैमाने के बिजनेस आइडिया में से एक है। इस प्रकार के व्यवसाय में केवल बहुत कम निवेश की जरूरत होती है। कुरियर एक ऐसा बिजनेस है। जिसे आप घर से भी चला सकते है। साथ ही गति कुरियर, डीएचएल आदि जैसी डिलीवरी सर्विसेज भी प्रदान कर सकते है। इस बिजनेस की खास बात यह है कि यह 24 घंटे चलने वाला बिजनेस है। अगर आप इसकी अच्छी तरह मार्केटिंग करेंगे तो आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। इस बात का ध्यान रखें कि ग्राहक को अच्छी सर्विस की जरूरत होती है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से सर्विस दे सकते है। अगर आपकी सेवाएं , मार्केटिंग अच्छी होंगी तो ग्राहक आपकी ओर खिंचे चले आयेंगे। आप तभी अच्छी कमाई कर सकते है जब तक आपका तालमेल ग्राहकों के साथ अच्छा है। आप इस बिजनेस से शुरुआती दौर में महीने का 8 से 10 हजार कमा सकते है।
Computer Repair and Sarvice Business
आधुनिक दौर में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसके पास मोबाइल ना हो। और छात्रों के पास तो लैपटॉप जरूर होगा। अब जाहिर सी बात है कि अगर ये दोनो चीजें लोगों के पास है तो ये बिगड़ते भी कभी ना कभी जरूरत होते होंगे। ऐसे में इनकी मरम्मत कराए बिना ये ठीक भी नहीं हो सकते। साथ ही लैपटॉप और मोबाइल में आए दिन कोई ना कोई तकनीकी समस्या बनी ही रहती है। इसलिए लोग इसे बनवाने के लिए रिपेयरिंग की दुकान पर ले जाते हैं। ऐसे में आपके पास भी ये मौका है कि क्यों ना आप भी खुद की रिपेयरिंग की दुकान खोल लें। और अपना बिजनेस शुरू कर दें। इसके लिए आपको करना ये होगा कि आपको कुछ लैपटॉप और मोबाइल की रिपेयरिंग मशीनें लानी पड़ेंगी। और कुछ जरूरत के उपकरण। साथ में एक मैकेनिक रखना होगा। जिसे आप कमीशन बेस पर रख सकते है। आप इस बिजनेस को सिर्फ एक लाख रुपए से शुरू कर सकते है। और महीने के 20 से 25 हजार या इससे अधिक भी कमा सकते हैं। साथ ही आप कुछ सस्ते दामों में लैपटॉप और मोबाइल खरीदकर भी बेच सकते है। ध्यान रहे ये बिजनेस आप घर से नही कर सकते। आपको मार्केट में एक किराए की दुकान लेकर ही इस बिजनेस को शुरू करना होगा। तभी आप अच्छी कमाई कर सकते है।
Product photography Business
फोटो खींचने और खिंचवाने का शौक किसे नही है। शादी, तिलक, रिंग सेरेमनी, हल्दी, मेंहदी बर्थडे पार्टी जैसे फंक्शन बिना फोटो के अधूरे अधूरे लगते हैं। इसलिए फोटोग्राफी का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है। प्रोडक्ट फोटोग्राफी बिजनेस भारत के साथ साथ विदेशों में भी तेजी से बढ़ रहा है। खेलों में भी फोटोग्राफी बिजनेस को बढ़ते हुए देखा गया है। आप अगर कुछ अलग और यूनिक बिजनेस करना चाहते है तो आप फोटोग्राफी बिजनेस शुरू कर सकते है। आप इसे एक से दो लाख रूपए में शुरू कर सकते है। आपको बता दें कि एक प्रोडक्ट फोटोग्राफी के लिए बहुत कम निवेश की जरूरत होती है। और ज्यादातर कंपनी विज्ञापन के लिए उपयोग करती है।आज कल है कम्पनी को अपने उत्पादों को आकर्षक इमेज की आवश्यकता होती है। जिसे देखते ही लोग उनका प्रोडक्ट खरीद लें। वो कहते है ना जो दिखेगा वही बिकेगा। इसलिए फोटोग्राफी का बिजनेस काफी अच्छा माना गया है। आप इसे कभी भी शुरू कर सकते है।
Car Washing And Sarvice Centre
लोगों को महंगी गाड़ियों से चलने का शौक भी है तो उन्हे उसकी सेफ्टी की भी चिंता है। गाड़ी की चमक हमेशा अच्छी बनी रहे गाड़ी साफ सुथरी देखने में लगे। इसके लिए लोग अपनी गाड़ी को वाश कराना नही भूलते। साथ ही गाड़ी में खराबी आना , कभी उसके पार्ट टूट जाना ये समस्या भी बनी रहती है। ऐसे में आप कार वाशिंग और सर्विस सेंटर का बिजनेस शुरू कर अच्छी खासी कमाई कर सकते है। आप सिर्फ एक लाख रूपए का निवेश करना है जिसके अंतर्गत धुलाई की मशीन और पाइप खरीदना होगा साथ ही गाड़ी से जुड़े कुछ उपकरण जिससे धुलाई के साथ गाड़ी की सर्विस भी हो सके। आपको करना ये है कि एक मैकेनिक रखना होगा। जिससे वो कार की रिपेयरिंग कर सके और आप खुद कार की धुलाई कर सके। जिससे आप महीने के 20 से 25 हजार कमा सकते है।
Dray Cleaning And laundry Business
समाज में बहुत से लोग है। जो महंगे और सस्ते दोनो तरह के कपड़े पहनते हैं। सस्ते कपड़े तो घर में घुले जा सकते हैं। लेकिन महंगे कपड़े नहीं। इसके लिए आपको लांड्री जाना पड़ेगा। वहीं कुछ महंगी साड़ियां, शूट , कोट पैंट आदि होते है। जिन्हे आप खुद नही धुल सकते है। इसलिए आपके पास एक अच्छा मौका है कि आप ड्राई क्लीनिंग और लांड्री का बिजनेस शुरू कर सकते है। आप इस बिजनेस को तभी शुरू करें जब आप खुद जिम्मेदारी उठा सकें। किसी लेबर के भरोसे ना रहें । क्योंकि महंगे कपड़े अगर खराब हो गए या जल , और फट गए तो आपकी जितनी कमाई नही हुई होगी। उससे ज्यादा तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। फिर भी घबराने की जरूरत नहीं है। आप इस बिजनेस को एक लाख रुपए में शुरू कर सकते है। और महीने के 10 से 15 हजार बचा सकते है। आपको इसे शुरू करने से पहले इसका रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आप खुद की वेबसाइट को शुरू कर ऑनलाइन तरीके से भी शुरू कर सकते है।