12th ke baad kare ya course | 12वीं में कॉमर्स के साथ मैथ नहीं लिया , फिर भी करियर के लिए ये है अच्छे विकल्प ।
12th ke baad kare ya course: करियर की चिंता सबसे ज्यादा छात्रों को होती है। 10वीं के बाद सब सब्जेक्ट चुनने की बारी आती है तो कई छात्रों को समझ नहीं आता कि आखिर कौन सा विकल्प चुने । जिससे उनका सुनहरा और मजबूत करियर बन सके । कई छात्रों को जिन्हे मैथ पसंद नहीं होती है वे छात्र कॉमर्स बिना मैथ के कर लेते है ऐसा बिल्कुल नहीं है कि यह कोर्स करने के बाद उनके लिए करियर के सभी दरवाजे बन्द हो गए है । ऐसे बहुत डिप्लोमा और डिग्री कोर्स है जिससे वह अपना शानदार करियर बना सकते है । प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध है हम आपको बताने जा रहे की ऐसे कौन से कोर्स है जिन्हे ये छात्र कर करियर बना सकते है । आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप बिना मैथ लिए भी अच्छा करियर बना सकते हैं।
Under graduate course B.com program
B.Com यानी Bachelor of Commerce तीन साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है । बी कॉम स्ट्रीम में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला कोर्स है कई छात्र इसे पहली पसंद बताते है । इस कोर्स को चुनने वाले छात्रों को फाइनेंशियल, कारपोरेट टैक्स,सांख्यिकी , मैनेजमेंट , ऑडिटिंग, कम्पनी लॉ,साथ ही बिजनेस से जुड़े टॉपिक को पढ़ाया जाता है । बी कॉम कोर्स के लिए दाखिले का स्वरूप बोर्ड की योग्यता के आधार पर होता है ।
Hotel Management
पिछले एक दशक से होटल मैनेजमेंट का छात्रों के प्रति पसंद और रुझान अधिक देखा गया है । नई तकनीक के आने साथ हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में जॉब के अवसर तेजी से बढ़ते देखे जा रहे है ।बीएससी, बी ए , बी बी ए होटल मैनेजमेंट कोर्स 12वीं के बाद कर सकते है यह 3-4 साल का डिग्री प्रोग्राम है । अगर आप होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए दाखिला लेना चाहते है तो आपको पहले प्रवेश कर और फिर साक्षात्कार देना होगा । कॉमर्स करने वाले छात्र इस विकल्प को चुन सकते है ।
Mass Communication
पिछले कुछ सालों से मास कम्युनिकेशन फिल्ड में तेजी देखने को मिली है भारत ही नहीं विदेशों में भी मास कम्युनिकेशन ने एक अलग जगह बनाई है । यह कोर्स इच्छुक छात्रों के लिए ही अवसर प्रदान करता है । आज दुनियाभर में मीडिया का ऐसा बोलबाला है और उसकी चमक धमक से छात्र इस कोर्स के लिए उत्सुक रहते है। इतना ही नहीं दुनियाभर के डिजिटल मीडिया में वृद्धि के साथ , सोशल मीडिया मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग , ब्लॉगर, शोध, ग्राफिक्स डिजाइनर, कंटेंट राइटर, एंकरिंग , रिपोर्टिंग ,और कॉपी राइटर जैसे कई करियर उपलब्ध है । देशभर में सरकारी और प्राइवेट संस्थान मास कम्युनिकेशन कोर्स कराते है। संस्थान प्रवेश परीक्षा और साक्षत्कार के आधार पर दाखिला देते है । सभी संस्थानों की फीस अलग अलग होती है । कॉमर्स के बाद छात्र यह विकल्प चुन सकते है ।
Charted accountant (C.A)
चार्टेड अकाउंटेंट एक प्रोफेशनल कोर्स है ।कई युवाओं में देखा गया है कि सामने विकल्प होते हुए भी अजनबी हो जाते है लेकिन उनके लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी CA बनने का सुनहरा मौका होता है कॉमर्स के छात्र अगर यह विकल्प चुनते है तो उन्हें शानदार करियर मिलेगा और पैसे भी खूब मिलते है CA एक कोर्स होता है छात्र का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 50% अंको के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। आपको बता दें कि 12वीं के बाद CA कोर्स 5 वर्ष की अवधि है इंटरमीडिएट के बाद छात्र CA फाउंडेशन कोर्स के लिए योग्य हो जाते है । CA इंटरमीडिएट के किसी भी वन ग्रुप को क्लियर करने के बाद आवेदक तीन साल के लिए आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के लिए पात्र होते है इसके बाद आपको CA फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए 5 महीने की अध्यन के लिए समय मिलेगा फिर आप पूरी तरह चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते है । आज CA की मांग जोरो कर है ।
BBA course (Bachelor in Business Administration)
यह तीन साल का डिग्री प्रोग्राम होता है। जैसा कि नाम में ही साफ है। ये कोर्स आपको इंडस्ट्रियल और मैनेजमेंट की स्किल को सिखाता है। आपको बता दें कि बीबीए में भी कई फील्ड में स्पेशलाइजेशन किए जा सकते है। जैसे एचआर फाइनेंस , मार्केटिंग , सेल्स, वा अन्य। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी फील्ड में स्पेशलाइजेशन में बीबीए कर सकते है।
Interest accounting
अगर आपका इंटरेस्ट एकाउटेंसी के क्षेत्र में है। तो आप इसके लिए चलने वाले विभिन्न एकाउंटेंसी प्रोग्राम का लाभ उठा सकते है। जैसे चार्टेड अकाउंट का सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इन कोर्सेस के लिए हार्ड कोर मैथ की जरूरत नहीं होती। लेकिन कोर्स के बाद करियर का स्कोप बेहतरीन है। आप इस कोर्स को करने के बाद आईसीएआई का कोर्स भी कर सकते हैं
Travel and Tourism
ये बेहद तेजी से आगे चलने वाला क्षेत्र है। अगर आपको घूमना , एक्सप्लोर करना पसंद है। तो बड़ा रोचक और मजेदार भी होता है। जिसे मैथ की झंझट के बिना पूरा किया जा सकता है। कोर्स भी रोजगार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाता है। इस कोर्स के दौरान ही आपकी इंडस्ट्री का एक्सपोजर भी मिलता है। आप इस क्षेत्र में बीबीए इन ट्रेवल मैनेजमेंट , और बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट कर सकते हैं।
Bachelor of foreign Trade
अगर आपको बाजार की समझ रखनी है। विदेशी व्यापार के क्षेत्र में रुचि है। तो ये कोर्स आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। आप 12वीं के बाद बैचलर ऑफ फॉरेन ट्रेड को चुन सकते हैं।ये तीन साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम है। इसमें लोजिस्टिक्स,इंपोर्ट, एक्सपोर्ट, एक्सपोर्ट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट , लॉ पॉलिसी जैसे विषयों व क्षेत्रों के बारे में बताया जाता है।
LLB course
कॉमर्स की पढ़ाई करते समय अगर आपको कानूनी की पढ़ाई पसंद आ गई है। तो आप एलएलबी भी कर सकते हैं। आप बी कॉम + एलएलबी की इंटीग्रेटेड डिग्री के लिए भी ट्राई कर सकते है। इसके अलावा आप BBA LLB कर सकते हैं। अगर आप एलएलबी के बाद मास्टर करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं। इसमें आपको टैक्स लॉ, कॉन्ट्रैक्ट लॉ, और कार्पोरेट लॉ की स्टडी कराई जाती है।
- Marathi Sexy Girl Bike Riding Video: Watch Now
- Germany Faces Recession as Economy Contracts Unexpectedly
- TATA IPL 2023: क्या इस बार मिलेगा आईपीएल को नया चैंपियन , या फिर चैंपियन टीमें ही फिर मारेंगी बाजी
- CTTC Bhubaneswar Recruitment Notification: Various Posts Available
- Uppena fame Krithi Shetty had high hopes for Manamey, after multiple failed movie character
- Shreyas Talpade-Vijay Raaz starred’s Kartam Bhugtam trailer out
- Shadi Anudan Yojana : आर्थिक सहायता बेटियों के विवाह के लिए
- Former Actress and MLA from Mandi Constituency Kangana Ranaut reacted to Algerian boxer Imane Khelif’s controversial win at the Paris Olympics 2024.
- Top Animated Series of all time as per IMDB rating
- Super hot girl in black dress sexy video
- Jr. NTR Returns to Hyderabad for the Action Extravaganza “Devara”
- Anu Patodi Hindi sexy video | अनु पाटोदी हिंदी सेक्सी वीडियो
- African sexy video: Hotness ka dhamaka
- Actor Jackie Shroff became a fan of Marvel: Check it Out
- Top Odia Sexy Video Watch Now